पार्टनर का हर समय इग्‍नोर करना कहीं कुकी जारिंग ताे नहीं? इन 5 संकेतों से करें पहचान

सोशल मीडि‍या पर कई तरह के रिलेशनशिप्स और डेटि‍ंग ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। फेक वेड‍िंग ट्रेंड, स‍िचुएशनश‍िप, मैर‍िज ग्रेजुएशन, फ्रेंडश‍िप मैर‍िज और न जाने कौन-कौन से ट्रेंड छाए हुए हैं। वहीं इन द‍िनों एक और नया ट्रेंड सामने आया है, जिसे कुकी जारिंग (Cookie Jarring) का नाम द‍िया गया है। नाम सुनकर भले ही आपको लग रहा हो क‍ि ये तो ब‍िस्क‍िट है, लेकिन ये ट्रेंड कई लोगों का दिल तोड़ रहा है।

इस ट्रेंड के चक्‍कर में लोगों में ट्रस्‍ट इश्‍यूज देखने को म‍िल रहे हैं। साथ ही ये इमोशनली हर्टि‍ंग की वजह भी बन रहा है। अगर आपने अभी तक कुकी जारिंग के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

कुकी जारिंग क्या है?
आपको बता दें क‍ि कुकी जारिंग का मतलब है एक साथ कई लोगों को डेट करना। इसमें लॉयलटी नहीं होती है। ऐसा करने वाले लोग पॉलीअमरी (polyamory) यानी क‍ि ओपन र‍िलेशनश‍िप में नहीं होते, बल्कि वो सिर्फ बैकअप रखते हैं। मतलब, अगर उनकी पहली पसंद वाला रिश्ता नहीं टिक पाया, तो दूसरा ऑप्शन पहले से तैयार रहेगा। इस तरह उनके पास एक तरह से जार (डिब्बा) होता है, जिसमें कई लोग मौजूद रहते हैं।

कुकी जार‍िंग में क्‍या होता है?
जिनसे वे सिर्फ अटेंशन और अपनी जरूरत के लिए जुड़े रहते हैं, लेकिन कम‍िटमेंट नहीं करते हैं। जैसे मूड खराब होने पर या भूख लगने पर आप जार से कुछ कुकीज नि‍कालकर खा लेते हैं, ठीक ऐसे ही कुकी जारिंग में भी यही होता है। जब वो एक रिश्ते में बोर हो जाता है तो दूसरों के पास चला जाता है।

क्यों है ये खतरनाक?
कुकी जारिंग को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसा करने वाला इंसान खुद भी हमेशा ये नहीं समझ पाता कि वो क्या कर रहा है। न ही वो आपको क्‍ल‍ियर कुछ बताता है। लेक‍िन इसका असर सामने वाले पर ज्‍यादा पड़ता है। उसे लगने लगता है क‍ि एक जार की तरह उसका इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है। इस कारण वो इमोशनली ड‍िस्‍बैलेंस हो जाते हैं।

कैसे पहचानें कि आप ‘जार’ हैं?
कुछ संकेत हैं जो बताते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ कुकी जारिंग कर रहा हो सकता है-

वे रिश्ते को लेकर हमेशा टालमटोल करते हैं और साफ जवाब नहीं देते हैं।
कभी भी खुद से प्लान नहीं बनाते या रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं करते।
बातचीत एकतरफा लगती है।
मैसेज का जवाब देने से कतराना या न देना।
हमेशा इग्‍नोर करना।

कब रिश्ता छोड़ देना चाहिए?
हर बार ऐसा नहीं होता कि जो पार्टनर कमिटमेंट में समय ले रहा है, वो कुकी जारिंग ही कर रहा हो। लेकिन अगर उसकी हरकतें आपको परेशान कर रहीं हैं, आपको वो समय न दे रहा हो, हर बात में आपको बहाने देता हो, तो इस रिश्ते पर दोबारा सोचने की जरूरत है।

डॉ. नीतू त‍िवारी (MBBS, MD साइकेट्री, NIIMS मेड‍िकल कॉलेज एंड हॉस्‍प‍िटल) का कहना है क‍ि अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको बैकअप ऑप्शन की तरह रख रहा है तो सबसे पहला कदम है सच्चाई को ईमानदारी से स्वीकार करना। आपको खुद से सवाल पूछना चाह‍िए क‍ि क्या आप उसकी जरूरतों को पूरा करने के ल‍िए हैं? अगर वो आपका साथ नहीं दे रहा है तो ऐसे रिश्ते से बाहर आना ही ठीक है। सीमाएं तय करें, बात करना कम करें या बंद कर दें।

ऐसे रिश्ते को छोड़ना खुद के सम्मान की बात है, कमजोरी नहीं। ये आपको दर्द भले दे सकता है, लेकिन एक अधूरे रिश्ते से बाहर निकलकर आप खुद को फिर से समझने और संवारने का मौका दे पाएंगे। आप अपने मन की बातें लिखें, किसी भरोसेमंद दोस्त से बात करें। अगर कोई आपकी कदर नहीं कर पा रहा, तो इसका मतलब ये नहीं कि आपकी कोई कीमत नहीं है। आप प्यार नहीं खो रहे, बल्कि असली प्यार के लिए जगह बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button