पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता को मारा

लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि घर के अंदर ही पिता–पुत्र की मौत हो गई और पूरे गांव में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राम उदय शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ नाटो, जो आईटीबीपी का जवान था और फिलहाल छपरा में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी, दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। मंगलवार की शाम घर के अंदर उसकी पत्नी के साथ किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
पत्नी और विकास के बीच बढ़ते विवाद की आवाज सुनकर पिता राम उदय शंकर सिंह उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन तभी स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। गुस्से में आकर विकास ने अपने पिता पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह खौफनाक घटनाक्रम यहीं नहीं रुका—पिता की हत्या के तुरंत बाद विकास ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
लगातार दो मौतों से पूरा गांव सदमे में है और लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़हिया थाना पुलिस भी पहुंची और घर को सील करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और खोखे बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे वास्तविक विवाद क्या था, यह परिवार के अन्य सदस्यों के बयान, तकनीकी जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना की चर्चा है और गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है।





