‘पापा हैं वो, जब जरूरत होगी मैं जाऊंगी’, भरी मंडप में दुल्हन ने पंडित से कही ये बात

दरअसल लाल जोड़े में बैठी दुल्हन के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। शादी की रस्में चल रही थीं और पंडितजी विवाह के वचन पढ़ रहे थे। परंपरा के मुताबिक, उन्होंने दुल्हन से कहा कि अब मायका उसका नहीं रहा और वहां आने-जाने के लिए उसे अनुमति लेनी होगी।

शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है। हंसी-खुशी, गीत-संगीत और ढेर सारे रस्मो-रिवाज के बीच कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जो हमेशा याद रह जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर पूरा मंडप एक पल के लिए चुप हो गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल लाल जोड़े में बैठी दुल्हन के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। शादी की रस्में चल रही थीं और पंडितजी विवाह के वचन पढ़ रहे थे। परंपरा के मुताबिक उन्होंने दुल्हन से कहा कि अब मायका उसका नहीं रहा और वहां आने-जाने के लिए उसे अनुमति लेनी होगी। यह सुनते ही दुल्हन ने हल्की सी मुस्कान के साथ जवाब दिया, “वो मेरे पापा हैं, जब जरूरत होगी मैं जाऊंगी। इसके लिए मुझे किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।”

मंडप में सब लोग हो गए खामोश

यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग कुछ सेकंड के लिए खामोश हो गए। फिर माहौल बदल गया किसी ने ताली बजाई, किसी ने मुस्कुराकर दुल्हन की हिम्मत को सलाम किया। दुल्हन ने मजाकिया लहजे में आगे कहा, “चित मेरी, पट भी मेरी।” उसकी यह बात सुनकर मंडप का तनाव कम हो गया और सबके चेहरे पर हंसी आ गई। लेकिन दुल्हन की यह छोटी-सी बात असल में बहुत गहरी सोच को सामने ले आई। समाज में अक्सर बेटियों को समझाया जाता है कि शादी के बाद मायका उनका नहीं रहा और अब ससुराल ही उनका असली घर है। लेकिन इस दुल्हन ने बड़ी सहजता से दिखा दिया कि शादी के बाद भी पिता और बेटी का रिश्ता उतना ही मजबूत रहता है। पिता का घर कभी पराया नहीं होता।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक शादी का दृश्य नहीं है, बल्कि बदलते समाज की तस्वीर है। पहले बेटियों को सिखाया जाता था कि शादी के बाद उनका सब कुछ ससुराल है, मायके से उनका रिश्ता बस यादों तक सीमित है। लेकिन अब लड़कियां खुलकर कह रही हैं कि मायका भी उनका है और वहां जाने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं। दुल्हन का यह जवाब सुनकर कई लोगों ने कहा कि उसने एक बहुत बड़ी बात बहुत सहज अंदाज में कह दी। उसने किसी को ठेस नहीं पहुंचाई, न ही ससुराल वालों को नीचा दिखाया। बस अपने पिता के प्रति अपना प्यार और अधिकार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button