पापा संग कियारा का ये डांस वीडियो हो रहा वायरल

न्यूज़ डेस्क
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो किसी शादी में डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही उनके पिता भी इस डांस में उनके साथ दे रहे हैं। कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में कियारा के पिता भी उन्ही के तरह डांस करते नजर आ रहे हैं। पापा के साथ उनकी ये जुगलबंदी देखकर हर कोई हैरान हो गया। कियारा के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, कियारा का यह वीडियो उनकी एक दोस्त की शादी का है। जोकि लॉक डाउन से पहले का है। फ़िलहाल वीडियो भले ही पुराना हो लेकिन इस समय यह कियारा को काफी सुर्खियां दिला रहा है। कियारा और उनके पापा की कमेस्ट्री की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में कियारा और उनके पापा ने डांस फ्लोर पर क्यूटीपाई सॉन्ग पर जमकर डांस किया।
गौरतलब है कि पिछले साल आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही थी, इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थीं। हाल ही में कियारा आडवाणी नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘गिल्टी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इससे पहले उन्होंने करीना और अक्षय के साथ मिलकर ‘गुड न्यूज’ में भी धमाल मचाया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा इस साल कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी और साथ ही वे सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी दिखेंगी।