पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष के भाई की हत्या, 27 दिसंबर से थे लापता

पानीपत में इनेलो के जिला अध्यक्ष के भाई की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या 27 दिसंबर को ही कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया था। हत्या की जानकारी सामने आने के बाद मृतक के घर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आठ दिनों से कर रही थी तलाश
बता दें कि इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी बीते 27 दिसंबर से लापता थे। पुलिस आठ दिन से चार राज्यों की खाक छान रही थी। यमुनानगर, पंचकूला, पंजाब, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड में दबिश दी गई, इसके बावजूद भी उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें भी कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे।
जमीनी विवाद में हुआ अपहरण
जयदीप राठी की कार से उनकी लाइसेंसी पिस्तौल भी गायब मिली थी। जयदीप राठी के बेटे ने थाना सेक्टर-13-17 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। परिजनों ने फिर से शिकायत देकर पुलिस को बताया कि कुछ आरोपियों ने जमीनी विवाद में उनका अपहरण किया है। परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी। पुलिस प्रकरण में अपहरण की धारा जोड़ दी और मामले की तफ्तीश सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी। वहीं, रविवार को पुलिस ने उनकी हत्या की पुष्टि की है। फिलहाल अभी तक शव नहीं मिला है।





