पानीपत इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई के हत्या के आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, 2 आरोपी काबू…

पानीपत: इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉ. जयदीप राठी की हत्या के मामले में देर रात आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। जिनमें से एक के पैर में गोली लग गई जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने यमुनानगर के चहरवाला गांव से एक आरोपी जसविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। जिसके बाद डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने कुलदीप राठी को इसकी जानकारी दी, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

इस बीच देर रात पुलिस को दो आरोपियों के पानीपत के रिफाइनरी रॉड पर होने की सूचना मिली। सीआईए-1 और 2 कई टीम वहां पहुंची तो आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी गुरदर्शन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसका साथी बलजीत मौके से भाग निकला। मुठभेड़ के बाद जसविंदर और गुरदर्शन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button