पाक एक्ट्रेस के बकवास ट्वीट पर भड़कीं ‘भाबी जी’, दिया ऐसा करारा जवाब जिंदगी भर रहेगा याद

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthmaan) की वापसी का हर भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से वतन लौटेंगे। अभिनंदन की वापसी को लेकर अटारी पर उनके स्वागत में जश्न का माहौल है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। वीना मलिक के इस ट्वीट को देखकर भाबी जी घर पर हैं एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिससे उनकी बोलती बंद हो गई।

अभिनंदन वर्तमान के सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने ट्वीट पर सेना के इस बहादुर कमांडर का मजाक उड़ाने की कोशिश की। वीना के इस ट्वीट पर टीवी एक्ट्रेस सौम्या ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसे पढ़कर हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा।

वीना मलिक (Veena Malik) ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ‘सबको छोड़ो, मैंने अब तक इस तरह की मूछों का स्टाइल कभी नहीं देखा था।’ एक और पोस्ट में वीना मलिक ने लिखा – ‘तुम अभी आए हो। हम लोग तुम्हारा अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे।’

वीना मलिक (Veena Malik) के इस बेतुके ट्वीट के बाद ‘भाबी जी घर पर हैं’ की सौम्या टंडन भड़क उठीं। सौम्या ने वीना के इस पोस्ट पर कमेंट किया – ‘आपके जैसा कोई व्यक्ति इस तरह ट्वीट कर रहा है। यह बहुत दुखद है।’ सौम्या के इस ट्वीट ने वीना मलिक को करारा जवाब मिला है। आपको बता दें, वीना मलिक बॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। जिसके उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली।

वीना मलिक रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ में नजर आई थीं। इस शो में वीना और अश्मित पटेल की नजदीकियां काफी चर्चा का विषय रही। वीना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया। वीना ‘सुपर मॉडल’, ‘जिंदगी 50-50’ और ‘गली गली चोर है’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button