पाकिस्तान के रेल मंत्री ने इस टिक टॉक स्टार को भेजा अश्लील क्लिप, देखें वीडियो

इस्लामाबाद। टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने एक बार फिर इमरान सरकार को मुसीबत में डाल दिया। हरीम ने रेल मंत्री शेख रशीद से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें हरीम रेल मंत्री पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाती नजर आती हैं।
बता दें कि अक्टूबर में भी यह टिकटॉक स्टार सुर्खियों में आई थी। तब उन्होंने बेहद संवेदनशील माने जाने वाले विदेश मंत्रालय में घुसकर वीडियो बनाया था। शाह ने उस कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था जिस पर प्रधानमंत्री इमरान खान खुद बैठते हैं।
सोशल मीडिया पर हरीम और शेख रशीद की बातचीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो खुद टिकटॉक स्टार ने जारी किया है। इसमें वीडियो कॉल पर रशीद नजर आते हैं। हरीम रशीद से कहती हैं कि मेरी बात गौर से सुनिए। मैंने आपका कभी कोई राज दुनिया के सामने नहीं खोला। फिर आपने मुझसे बातचीत बंद क्यों कर दी?
वहीं इसके बाद रशीद कहते हैं कि हरीम, तुम्हें जो करना है, वो करो। इसके बाद हरीम रेल मंत्री को उन अश्लील वीडियो के बारे में बताती हैं, जो रशीद ने टिकटॉक स्टार को भेजे थे। खास बात ये भी है कि हरीम ने कुछ घंटे बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था। पाकिस्तान में हैशटैग हरीमशाह टॉप ट्रेंडिंग रहा।
विदेश मंत्रालय में घूम-घूमकर वीडियो बनाने वाली हरीम अकसर सुर्खियों में रहती हैं। पाकिस्तान के नामी सियासतदानों तक उनकी सीधी पहुंच है। खासतौर पर इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका रुतबा तेजी से बढ़ा। सोशल मीडिया पर खुद इमरान के साथ उनके कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोटो करीब चार महीने पुराने हैं।
https://twitter.com/SyedJamalshah89/status/1210282072549593089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1210282072549593089&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Fnews%2Findia%2Ftik-tok-star-hareem-shah-and-sheikh-rasheed-leaked-video-viral-313460
रक्षा मंत्री परवेज खटक के अलावा साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर परवेज खटक के साथ भी उनके फोटो मौजूद हैं। शेख रशीद अविवाहित हैं। वो कई पार्टियां बदल चुके हैं और 1985 के बाद लगभग हर सरकार में मंत्री रहे हैं। ये वही रशीद हैं जिन्होंने भारत को पाकिस्तान के पास पाव-पावभर के परमाणु बम होने की धमकी दी थी।