गुपचुप तरीके से गिराया जा रहा, पाकिस्तान में 150 साल पुराना हिन्दू मंदिर…

पाकिस्तान में 150 साल पुराने हिन्दू मंदिर को गुपचुप तरीके से गिराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर की जगह कॉमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश है। फिलहाल पाक में मंदिर के इस मामले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गयी है।tharparkar-jain-mandir-flikr-2011-04

पाक में मंदिर गिराने के खिलाफ याचिका

ख़बरों के मुताबिक़ इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बरसों पहले बंद हो गया था। फिलहाल इस मामले में पेशावर हाईकोर्ट में मुहीबुर रहमान और वाकिफ सलीम ने सोमवार को याचिका दाखिल की। याचिका में मांग की गई है कि इस मंदिर का प्रशासनिक नियंत्रण आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट को सौंपा जाए।

याचिका में कहा गया है कि मंदिर की इमारत में कथित तौर पर बदलाव किए जाने का मुद्दा कुछ महीने पहले सामने आया था, इसके बाद सरकार ने संपत्ति को सील करने के साथ इसमें रहने वाले दो किराएदारों को गिरफ्तार किया था।

याचिका में खैबर पख्तून्ख्वा प्रांत की सरकार के प्रवक्ता के बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा- सरकार ने इस मामले में कदम उठाए क्योंकि संविधान अल्पसंख्यकों को समान अधिकार और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की गारंटी देता है।

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर और आर्कियोलॉजी डायरेक्टर डॉ अब्दुल समद खान ने मंदिर का मुआयना करने के बाद इसके परिसर को सील कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद ऊंची पहुंच वाले लोग मंदिर को गिराने का काम करते रहे और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। 

याचिकाकर्ताओं के मुताबिक इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टीज डिपार्टमेंट के साथ साठ-गांठ कर उन तत्वों (किराएदारों) ने मंदिर को गिरा कर प्लाजा का निर्माण शुरू कर दिया।

याचिका में कई अखबारों की रिपोर्ट और उनके साथ प्रकाशित फोटो का हवाला देते हुए कहा कि मंदिर को गुपचुप ढंग से गिराया जा रहा है।

ये मंदिर करीमपुरा इलाके के मोहल्ला वांगडी गारा में स्थित है। 150 वर्ष पुराना होने के बावजूद मंदिर का ढांचा मजबूत हालत में बताया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button