अभी-अभी: भूकंप ने पाकिस्तान में मचाया तबाही, कई लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। पाकिस्तान के कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए हैं। डॉन के अनुसार गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की कई जगहों पर तेज भूकंप के कारण कई बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है।इस भूकंप में 5-6 लोगों की मौत की खबर है। पाकिस्तान का कश्मीर भूकंप का केंद्र रहा है। भूकंप की तीव्रता 7.3 माफी गई है। भकूंप के कारण पाकिस्तान के सुल्तानपुर और POK में कई भवनों को नुकसान पहुंचा है। दीवारें गिरने से अभी तक 6 लोगों की मौत बताई जा रही है। पाकिस्तान में आए इन भूकंप के झटकों को पेशावर, खैबर-पख्तुनख्वा, सरदौधा, मैनवली, फैसलाबाद, तोबा तेक सिंह, हाफिजाबाद, गोजरा समेत कई जिलों में महसूस किया गया।
लाइवइंडिया.लाइव से साभार…