पाकिस्तान में एक और मंदिर में तोड़फोड़ का मामला आया सामने

पाकिस्तान में एक और मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। सिंध प्रांत स्थित इस मंदिर में स्थापित मूर्तियों को उपद्रवियों ने तोड़कर नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना शुक्रवार को थाटा जिले के गारो शहर में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभी तक सभी आरोपी पकड़ से दूर हैं। इलाके में तैनात पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन मासतोई ने बताया कि प्राथमिक जांच में मंदिर के आसपास मिले कदमों के निशान 12 साल की उम्र के बच्चे के लग रहे हैं।
स्थानीय हिंदू पार्षद लाल माहेश्वरी ने बताया, मैं मंदिर में किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए देर रात तक रुका था।
यह भी पढ़े: जानें, कितनी हैं Google के CEO सुंदर पिचई कि सैलरी
तब तक मंदिर में सब ठीकठाक था। संभवतः किसी ने रात एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जब सुबह लोग पूजा करने आए तो मूर्तियां गायब थीं।
मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। सिंध के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार डॉ. खट्टो मल ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गारो शहर कराची से 60 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यहां करीब दो हजार परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं।