पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ और सेना के बीच टकराव बढ़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना के बीच हुई उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में टकराव की सूचना लीक मामले में शरीफ ने अपने विश्वसनीय सहयोगी तारिक फातमी को बर्खास्त कर दिया है. इसके बाद भी पाक सेना ने उनकी इस कार्रवाई को अधूरा बताया है
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में नवाज और सेना के शीर्ष अफसरों की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक हुई थी. इस बैठक में नवाज ने सेना को आतंकियों के खिलाफ सिलेक्टेड एक्शन लेने के लिए फटकार लगाई थी.
यह भी पढ़े: भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन ने डोनाल्ड ट्रंप का जमकर उड़ाया मजाक
बैठक में टकराव की खबर अगले दिन ‘द डॉन’ अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे लेकर सेना नाराज थी. जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने फातमी को लीक का दोषी पाया था, जिसे शरीफ ने मंजूरी दे दी.