पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 की सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो कि अक्सर तनाव के केंद्र रहते हैं।

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का माकूल और संतुलित जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का हमारी फौज ने पेशेवर अंदाज में जवाब देते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

बीती रात भी पाक सेना ने की थी फायरिंग
पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की दरमियानी रात को भी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, “29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।”

Back to top button