पाकिस्‍तान ने नहीं मानी भारत की बात तो बढ़ेंगी मुश्किलें, PCB पर छा जाएगी कंगाली

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। पाकिस्‍तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट पर अब तक अनिश्चितता बरकरार है। भारत टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्‍तान की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के इस इवेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर एशिया कप नहीं होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी नुकसान हो सकता है।

पीसीबी को मिलेंगे इतने रुपये
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से मिलने वाले राजस्व के अपने हिस्से से अनुमानित 8.8 अरब रुपये की कमाई की उम्मीद है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान आईसीसी से अपने हिस्से के रूप में 25.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.7 अरब रुपये) की राशि निर्धारित की है।

एशिय कप के लिए अरबों का राजस्‍व
बोर्ड को एशिया कप से 1.16 अरब रुपये और अन्य इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट से 7.77 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, “आईसीसी और एशिया कप से होने वाली आय पाकिस्तान क्रिकेट की वित्तीय सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।” एशिया कप के शेड्यूल और वेन्‍यू को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पिछले हफ्ते आईसीसी बैठकों के लिए सिंगापुर नहीं गए थे। नकवी ने वार्षिक आम बैठक (AGM) में वर्चुअली हिस्सा लिया।

ढाका में होनी है बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद आईसीसी बैठक में गए थे। उन्‍हें एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 24 जुलाई को ढाका में बुलाई गई एसीसी बैठक में शामिल होने को लेकर बीसीसीआई या श्रीलंका और अफगानिस्तान के बोर्ड से “सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली”।

कई बोर्ड नहीं जा रहे ढाका
रिपोर्ट के अनुसार, “पीसीबी को एसीसी द्वारा ढाका में बैठक आयोजित करने पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। भारत, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, ओमान और कुछ अन्य सहयोगी सदस्य बोर्ड ढाका न जाने पर अड़े हुए थे।” उन्होंने कहा कि आईसीसी बैठक से इतर हुई चर्चाएं सितंबर में निर्धारित एशिया कप के लिए शुभ संकेत नहीं हैं क्योंकि बीसीसीआई अपना प्रतिनिधि ढाका भेजने को तैयार नहीं है।

एसीसी के वर्तमान अध्यक्ष नकवी हैं। भारत को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मौजूदा गतिरोध के कारण इस आयोजन के यूएई में स्थानांतरित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button