पाकिस्तान ने जारी किया विशेष सिक्का, जरुर पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को विशेष सिक्का जारी किया है। पीएम इमरान खान ने फेसबुक पर इस सिक्के की तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, ‘गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान ने विशेष सिक्का जारी किया है।’ पाक सरकार ने नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह से पहले यह खास सिक्का जारी किया है। पाकिस्तान और भारत ने पिछले साल ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर के निर्माण पर सहमति जताई थी। पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब गुरु नानक का अंतिम विश्राम स्थल है, जहां उन्होंने जीवन के 18 साल गुजारे थे और यहीं पर उनका देहवसान हुआ था।

हर किसी को देखना चाहिए बगदादी के खात्मे का ये वीडियो, देखे कैसे यूएस कमांडो ने..

गुरुद्वारा दरबार साहिब से भारत के पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक तक कॉरिडोर का निर्माण अपने अंतिम दौर में है। करतारपुर साहिब रावी नदी के उस पार पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है। डेरा बाबा नानक से इसकी दूरी करीब चार किलोमीटर है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत भारत के करीब पांच हजार तीर्थयात्री रोजाना बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब का दर्शन कर सकेंगे। कश्मीर पर ठंडे पड़े दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों में गर्मजोशी देखी जा सकती है। करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह का श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कॉरिडोर बनने से श्रद्धालु बगैर वीजा के दर्शनों के लिए पाकिस्तान के करतारपुर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button