पाकिस्तान दुम दबाकर भाग गया और सीजफायर की भीख मांगने लगा’, अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने PAK की खोली पोल

भारत द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर का लोहा पूरी दुनिया मान रहा है और हर कोई भारतीय वायु सेना की तारीफ कर रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
रुबिन ने कहा है कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की है।
पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरीके से त्वरित और सटीक कार्रवाई आतंकियों पर की है, उसने सबका ध्यान पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की ओर मोड़ दिया है और पाकिस्तान के झूठ को एक बार फिर दुनिया के सामने लाकर रख दिया है।
भारत की हुई निर्णायक जीत- रुबिन
माइकल रुबिन ने कहा, “भारत ने इस टकराव में सैन्य और कूटनीतिक दोनों ही क्षेत्रों में पाकिस्तान को परास्त किया है और पछाड़ दिया है।” उन्होंने बताया कि भारत ने 7 मई को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की और पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
रुबिन ने कहा, “इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने न केवल उसका जवाब दिया, बल्कि कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और एयरबेस को भी निशाना बनाया।”
पाकिस्तान की खुली पोल
माइकल रुबिन ने कहा, “भारत के इस ऑपरेशन ने पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच के रिश्ते को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। जब पाकिस्तानी सेना के अधिकारी वर्दी में आकर आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं, तो यह फर्क खत्म हो जाता है कि कौन आतंकी है और कौन फौजी।”
‘डरे हुए कुत्ते जैसी हुई पाकिस्तान की हालत’
रुबिन ने पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इन चार दिनों के टकराव में ही पाकिस्तान की हालत उस डरे हुए कुत्ते जैसी हो गई है, जो दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने दौड़ पड़ा। पाकिस्तान अब इस हार को किसी भी तरीके से छिपा नहीं सकता है।