पाकिस्तान के इस ‘लेडी बम’ से सावधान!, ISI दे रहा इन्हें ‘भेड़िया हमले’ की ट्रेनिंग!

नशीली आंखें और मस्तानी चाल वाली कोई हसीना अगर आपको देखकर मुस्कुराएं तो चक्कर में न पड़ जाइएगा, थोड़ा सोचिएगा, विचारिएगा और फिर ही रिटर्न मुस्कान दिजिएगा, क्योंकि इनसे की गई दिल्लगी आपका टिकट भी कटा सकती है। जी हां, आतंकवादियों ने फैशन ट्रेंड और भारत में बढ़ते हबसीपन को भांपते हुए अपने प्लान में तनिक तब्दीली की है। 
 
पाकिस्तान के इस 'लेडी बम' से सावधान!, ISI दे रहा इन्हें 'भेड़िया हमले' की ट्रेनिंग!

OMG!! संबंध बनाने के दौरान लड़की कुछ ऐसा कर रही थी कि पहुंच गई जेल

दरअसल खुफिया एजेंसियों के हत्थे जानकारी लगी है कि भारत मेंं इस बार जो आतंकी घुसे हैं वो खूंंखार और बढ़ी दाढ़ी वाले नहीं हैं बल्कि बला की खूबसूरत हसीनाएं हैं, जो लोगों को अपनी अदाओं से तो घायल करेंगी ही साथ ही कमर बंद बमों से परखच्चे उड़ाने का भी हुनर रखती हैं। 
 
खुफिया एजेंसियों के खुफिया सूत्रों के मुताबिक 7 से 8 हसीनाएं आतंक के लिबास में हिंदुस्तान की दहलीज में दाखिल हो चुकी हैं। इन खूबसूरत बालाओं के निशाने पर न्यूक्लियर रिएक्टर से लेकर मेट्रो, आयुध के भंडार, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के ठिकाने तक हो सकते हैं। खुफियाबाजों के मुताबिक पाकिस्तान से ऑपरेटड इन खतरनाक लेडीज को लोन वुल्फ अटैक की ट्रेनिंग दी गई है। मतलब कि ये अकेले ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार की गई है। इनका कनेक्शन जमात-उद-दावा और जैश-ए-मुहम्मद से बताया जा रहा है और इन्हे खुद ISI ने चुना है। 

कैसे हुआ इस खूबसूरत और खूंखार साजिश का खुलासा?

इस नई साजिश का खुलासा करने का श्रेय जाता है दिल्ली पुलिस को। दिल्ली सरकार से खुरपेंच करने के अलावा पुलिस काम भी करती है। एक जासूसी रैकेट के भंंडाफोड़ के दौरान पुलिस को दामिनी मैकनॉट नाम की महिला की जानकारी मिली, जिसने एयरफोर्स कर्मी को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी। महिला ने सोशल मीडिया में खुद को ब्रिटेन का बताया था। लेकिन बाद में जानकारी मिली कि इस प्रोफाइल को पेशावर और कराची स्थित बेस से ऑपरेट किया जा रहा था। 

350 करोड़ कमाएगी सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, जानिए क्‍यों बनी ‘सबसे बड़ी फिल्‍म’

खुफिया एजेंसी वाले भी सिर खुजा के आतंकियों के इस नए ट्रेंड से परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक इस नए स्टाइल को इंट्रो़ड्यूस किया है 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने। ये टेक्नो टेरेरिस्ट्स वेस्टर्न स्टाइल में ड्रेस पहने दिल्ली, मुंबई, पंजाब और दक्षिण भारत के हिस्सों में तैनात अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाने की तैयारी कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button