पाकिस्तान के लिए अंतिम चार में जगह बनाना लगभग हो गया असंभव, पढ़े पूरी खबर

 आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) में बुधवार को खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में मेजबान इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के लिए अंतिम चार में जगह बनाना लगभग असंभव हो गया है. इंग्लैंड ने जहां इस जीत के साथ खुद की 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल  में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ अभी भी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.

पाकिस्तान को अब अपना अंतिम मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश के साथ खेलना है. बांग्लादेश इस विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुका है, भारत के साथ मुकाबले में हार के बाद अंतिम चार की दौड़ से बारह हो गया था.

कैसे कर सकता है पाकिस्तान क्वालीफाई

वैसे तो क्रिकेट में कुछ भी अंसभव नहीं होता पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जादुई प्रदर्शन करना होगा. अगर पाकिस्तान 5 जुलाई को होने जा रहे अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसके अंक भी न्यूजीलैंड के साथ 11 बराबर हो जाएंगे. रन रेट के हिसाब से देखा जाए तो न्यूजीलैंड का रन रेट पाकिस्तान से काफी अच्छा है. इसलिए पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश को काफी बड़े अंतर से हराना होगा.

मुख्य बिंदु

  1. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है और वो 350 रन बना देता है तो उसे मैच कम से कम 311 रनों से जीतना होगा.
  2. अगर पाकिस्तान 400 रन के लक्ष्य को छूता है तो उसे बांग्लादेश को 316 रनों से हराना होगा और अगर 450 रनों का टारगेट पाकिस्तान बांग्लादेश को देता है तो उसे कम से कम यह मैच 321 के मार्जिन से जीतना होगा.
  3. वहीं, यदि बांग्लादेश शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनता है, तो एक गेंद फेंके जाने से पहले ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना खत्म हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button