पाकिस्तान के महान गेंदबाज के बेटे पर नौकरानी ने लगाए दुष्कर्म के आरोप

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलामान मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। सुलामान के ऊपर उनकी नौकरानी ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा है कि वह सुलामान के घर में काम करती है और सुलामान उसे जबरदस्ती अपने फार्महाउस ले गया जहां उसका रेप किया। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि शिकायत के बाद महिला का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें रेप की पुष्टि हुई है।

आरोपित को लिया हिरासत में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित सुलामान को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। 41 साल के सुलामान ने 2005 से 2013 तक 26 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 40 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। उनके पिता अब्दुल कादिर दुनिया के महान लेग स्पिनरों में गिने जाते हैं। अब्दुल ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 104 वनडे मैचों में भी उन्होंने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अब्दुल को 1980 में लेग स्पिन को दोबारा जिंदा करने के लिए जाना जाता है।

अब्दुल ने की थी भविष्यवाणी

अब्दुल वही गेंदबाज हैं जिन पर सचिन ने अपने पहले पाकिस्तान दौरे पर अभ्यास मैच में चौके-छक्कों की बारिश की थी। उस मैं के बाद अब्दुल ने सचिन को लेकर कहा था कि ये लड़का आगे जाकर बहुत बड़ा बल्लेबाज बनेगा। अब्दुल शुरू से ही सचिन की लेग स्पिन खेलने की कला के मुरीद थे। साल 2019 में उनका इंतकाल हो गया था।

Back to top button