पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चरमपंथी हिंसा को दे रहे बढ़ावा; पूर्व राज्य सचिव पवन शर्मा

भाजपा नेता व पूर्व राज्य सचिव पवन शर्मा ने पाकिस्तान पर क्षेत्र में शांति के लिए खतरा पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वहां पर चरमपंथी हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जिन आतंकवादियों के ठिकानों को भारतीय सेना ने ध्वस्त किया है, उनको पाकिस्तान सरकार मुआवजा दे रही है। यह निंदनीय है। आतंकवादियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना राज्य प्रायोजित आतंकवाद का ही रूप है।