पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर कप्तान Mohammad Rizwan ने निकाली भड़ास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने वेस्टइंडीज द्वारा मिली शर्मनाक हार के पीछे की वजह बताई। तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
इस तरह मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का 34 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। 34 साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती।
पाकिस्तान (WI vs PAK 3rd ODI) की इस शर्मनाक हार के बाद रिजवान ने गेंदबाजों को ही हार का मुजरिम बताया और आखिरी के 10 ओवरों में लुटाए गए 100 से ज्यादा रनों की बात की।
Mohammad Rizwan ने पाकिस्तान की हार का किस पर फोड़ा ठीकरा?
दरअसल, वेस्टइंडीज के हाथों वनडे सीरीज (WI vs PAK ODI Series) हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मोहम्मद रिजवान (Pakistan’s Captain Mohammad Rizwan) ने बताया,
“हमें समझ आ गया था कि इस पिच पर चार पारियों वाला टेस्ट मैच हारने के बाद यह तीसरा मैच था। आखिरी 10 ओवरों में जो लय बनी, उसने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले 40 ओवरों तक हम मैच में बने हुए थे। हमें लगा था कि 220 रन का लक्ष्य यहां हासिल किया जा सकता है। इसका श्रेय उन्हें जाता है। शाई होप को भी। उनका प्लान अच्छा था, लेकिन सब उनके पक्ष में गया।”
उन्होंने आगे कहा,
“होप ने अच्छी बैटिंग की और कुछ अच्छे शॉट खेले। अयूब और सलमान गेंदबाजी कर रहे थे। हमें लगा अबरार गेंदबाजों करेंगे, लेकिन होप ने अच्छी बैटिंग की और इसलिए वह अपने ओवर को पूरा नहीं कर पाए। सील्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और पूरी सीरीज में उन्होंने हमें परशान किया। हमें साझेदारियों की जरूरत थी और कुछ समय बिताने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
इससे पहले रिजवान ने दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद भी टीम को लेकर ये ही बयान दिया था, जब उन्होंने पांचवें गेंदबाजी विकल्प को कोसा था।
WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने 202 रन से पाकिस्तान को दी मात
वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (120*) शाई होप ने बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स के बल्ले से नाबाद 46 रन निकले। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई।
विंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस किया। इस तरह पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने 202 रन से हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।