पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने को बेताब बांग्‍लादेश

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच गुरुवार को तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच मीरपुर में खेला जाएगा। बांग्‍लादेश ने शुरुआती दो मुकाबले जीते हैं और अब उसकी कोशिश पाकिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी।

वहीं, पाकिस्‍तान की टीम अपनी साख बचाने के लिए जोर लगाते हुए नजर आएगी। पाकिस्‍तान के पास इस मैच में अपनी कमियों को दूर करने का मौका रहेगा। पाकिस्‍तान नहीं चाहेगा कि बांग्‍लादेश के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलने वाला तीसरा पूर्ण कालिक सदस्‍य बने।

बांग्‍लादेश ने अब तक आईसीसी के पूर्व कालिक सदस्‍यों में इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज का टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया है। अब बांग्‍लादेश के न‍िशाने पर पाकिस्‍तान होगा। यह मैच हर हाल में रोमांचक होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि एक टीम विरोधी का सफाया करना चाहेगी तो दूसरी टीम शर्म से बचने के लिए अपना सबकुछ झोंकेगी।

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच गुरुवार यानी 24 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?
बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच मीरपुर के शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?
बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां देख सकते हैं?
बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे T20I मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे T20I मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। मैच से संबंधित अहम कवरेज आप जागरण डॉट कॉम पर भी पढ़ सकते हैं।

बांग्‍लादेश बनाम पाकिस्‍तान संभावित प्‍लेइंग 11
बांग्‍लादेश – तानजिद हसन, परवेज हुसैन एमन, लिटन दास (कप्‍तान), तौहिद ह्दय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, तनजिम हसन साकिब, मुस्‍ताफिहुर रहमान/शरीफुल इस्‍मान, तास्किन अहमद।

पाकिस्‍तान – फखर जमान, सैम अय्यूब/साहिबजादा फरहान, मोहम्‍मद हैरिस, हसन नवाज, सलमान आघा (कप्‍तान), खुशदिल शाह, अब्‍बास अफरीदी, फहीन अशरफ, अहमद दानियाल, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद/सूफियान मुकीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button