पाकिस्तानी मूल के 42 खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलेगा भारतीय वीजा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 में भाग लेने वाले पाकिस्तानी मूल के सभी 42 खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा संबंधी औपचारिकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए कदम उठाया है।

जानकारी है कि इस सूची में इंग्लैंड के पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद के वीजा आवेदन पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम के सदस्यों और कनाडा के सहयोगी स्टाफ के सदस्य शाह सलीम जफर को भी वीजा मिल चुका है।

इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को वीजा मिला
टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने वाली अमेरिका की टीम में भी अली खान और शायन जहांगीर तथा नीदरलैंड की टीम में जुल्फिकार साकिब जैसे पाकिस्तानी मूल के कुछ खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीम में पाकिस्तानी राष्ट्रीयता या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारी हैं।

इन सब के लिए भी वीजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी जरूरी कार्यवाही के लिए अगले सप्ताह की तिथि नियत कर दी गई है। आइसीसी इसके लिए विभिन्न देशों के कई शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के साथ लगातार संपर्क में है। प्रतिभागियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। टी-20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button