पांच विदेशी पिस्टल के साथ एक तस्कर काबू, काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को मिली सफलता

तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे विदेशी हथियार बरामद किए हैं। आरोपी का नाम गुरविंदर सिंह उर्फ गुरु है। यह आरोपी लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से पांच पिस्तौल बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हथियारों की सप्लाई करने के लिए अमृतसर आ रहा है। इस पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने ट्रैप लगाया और नाकाबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही तलाशी के दौरान हथियार बरामद किए गए।

जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी अमेरिका में बैठे तस्कर विपुल शर्मा और गुरलाल सिंह के लिए काम कर रहा था। पकड़ा गया आरोपी एक ड्रग तस्कर हरदीप सिंह का साला है। हरदीप सिंह 2020 से फरार है। हरदीप सिंह के खिलाफ स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में ड्रग तस्करी संबंधी केस भी दर्ज है।

Back to top button