पांच दिनी डिग्गी कल्याणजी पदयात्रा जयपुर से रवाना

राजस्थान की सबसे विशाल और भक्तिभाव से परिपूर्ण यात्राओं में से एक डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा आज शुरू हुई। पांच दिनी इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। आयोजकों के अनुसार इस साल करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के इसमें शामिल होने की संभावना है।

राजस्थान की आस्था और भक्ति का प्रतीक बन चुकी डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा गुरुवार को जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रवाना हुई। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने धार्मिक विधियों से ध्वज पूजन कर यात्रा की शुरुआत की।

पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए हैं। यात्रा की शोभा को चार चांद लगाने के लिए हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और आकर्षक शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और हनुमान की झांकियां शामिल की गई हैं। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते, नाचते और कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। कई श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए यात्रा में शामिल हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं।

यात्रा शुरू होने से पहले ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास बने मंच पर जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद थीं, उसी दौरान अत्यधिक भीड़ चढ़ने के कारण मंच टूट गया। हालांकि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को धक्का-मुक्की कर मंच से नीचे उतारा और स्थिति को संभाला। लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति में कोई कमी नहीं आई है। भक्त भजन-कीर्तन करते हुए, गीतों पर नृत्य करते हुए पदयात्रा में आगे बढ़ते रहे। महिलाएं और युवा बारिश में भीगते हुए नाचते-गाते नजर आए।

पदयात्रा मार्ग पर पानी, फल, जूस और नाश्ते की स्टॉल्स सेवाभाव से लगाए गए हैं। साथ ही भंडारों में हलवा, भुजिया, पकौड़ी, बिस्किट, नमकीन, टॉफी, फल और शरबत वितरित किए जा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि इस बार मौसम को देखते हुए हलवा-भुजिया दोना प्रसादी का विशेष प्रबंध किया गया है। दावा किया जा रहा है कि अब तक करीब 65,000 भक्तों को प्रसादी वितरित की जा चुकी है।

पदयात्रा अजमेरी गेट पार कर चौड़ा रास्ता होते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। रूट पर सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। पांच दिवसीय यह पदयात्रा आगामी दिनों में टोंक जिले में डिग्गी स्थित कल्याण धणी के मंदिर पहुंचेगी। हर साल यह यात्रा राजस्थान की सबसे विशाल और भक्तिभाव से परिपूर्ण यात्राओं में से एक मानी जाती है।

यात्रा के प्रमुख आयोजक रामप्रताप ठाकुर ने जानकारी दी कि इस बार तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उनके अनुसार डिग्गी कल्याण जी राजी हैं, तभी तो इतनी बारिश में भी श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button