पांच अस्पतालों में बनेगा अमरनाथ यात्रा के लिए प्रमाणपत्र, लंबी लाइनों से मिलेगी निजात

अमरनाथ श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लंबी कतार नहीं लगानी होगी। अब जिले के पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनेंगे। अभी तक दो ही अस्पतालों में इसकी सुविधा थी। यहां प्रमाणपत्र बनवाने में श्रद्वालुओं को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी।
पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने का आदेश जारी हो गया है। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को समाप्त होगी। श्रद्धालुओं का पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सरकारी अस्पतालों की सूची जारी कर रखी है।
सूची में इस बार लखनऊ के दो अस्पतालों (सिविल और आरएलबी संयुक्त अस्पताल) का ही नाम था। अब श्राइन बोर्ड ने संशोधित सूची ऑनलाइन जारी की है, जिसमें पांच अस्पतालों को प्रमाणपत्र जारी करने की अनुमति दी गई है। अब सिविल व आरएलबी के अलावा बलरामपुर, लोकबंधु व महानगर बीआरडी अस्पताल में भी प्रमाणपत्र बन सकेगा।
श्री अमरनाथ सेवा संस्थान के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ओमी ने बताया कि संस्था हर बार अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की मांग करती है। सरकार को प्रत्येक 100 बेड के अस्पताल को श्राइन बोर्ड की सूची में जुड़वाना चाहिए।