पहाड़ों पर एक्टिव हुआ ये पैटर्न; दिल्ली समेत यूपी-बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बूंदाबांदी के बाद आसमान एक बार फिर साफ हो गया है। हालांकि, ठंड का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) फिर से सक्रिय होने वाला है, जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं और बादलों से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और गलन देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26-28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की वर्षा और 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

IMD का कहना है कि अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इस दौरान पारा 4-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मगर, उसके बाद तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबाी के कारण तापमान तेजी से लुढ़क रहा है। पंजाब समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। भारी बर्फबारी के बाद कई हाईवे बंद हो गए हैं। श्रीनगर में पापा शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया है।

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। सर्द हवाओं से राजधानी में ठिठुरन और गलन बढ़ने लगी है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। 27 जनवरी से पहले दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों पर बारिश हो सकती है।

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है। खासकर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, बिहार में भी शीतलहर और कोहरे का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण यूपी-बिहार के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने के आसार हैं।

केरल-तमिलनाडु में बारिश 

तमिलनाडु और केरल में 26 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।

Back to top button