पहले भारतीय महीनेभर में 4 जीबी डेटा इस्तेमाल करते थे, अब हर महीने 30 जीबी डेटा की खपत

गैजेट डेस्क. देश में स्मार्टफोन रोजाना औसतन 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जबकि डेढ़ साल पहले तक यूजर्स महीनेभर में सिर्फ 4 जीबी डेटा का ही इस्तेमाल किया करते थे। इस बात की जानकारी नीलसन इंडिया ने ‘नीलसन स्मार्टफोन 2018’ रिपोर्ट में दी है। नीलसन के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन की कीमत और डेटा की दरें काफी सस्ती हैं, जिस वजह से भारत दुनिया में सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट के रूप में उभरा है।तीन कैटेगरीज में बांटा स्मार्टफोन को : इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए नीलसन इंडिया ने स्मार्टफोन को उनकी कीमत के हिसाब से तीन कैटेगरीज में बांटा है। एंट्री-लेवल हैंडसेट : 5000 रुपए से कम कीमत मिडिल-लेवल हैंडसेट : 5000-15000 रुपए के बीच प्रीमियम हैंडसेट : 15000-25000 रुपए के बीच नीलसन इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑनलाइन एक्टिविटी के मामले में प्रीमियम सेंगमेंट के ग्राहक ज्यादा आगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री-लेवल और मिडिल-लेवल हैंडसेंट रखने वाले ग्राहक ऑनलाइन एक्टिविटी में रोजाना औसतन 90 मिनट से ज्यादा समय खर्च करते हैं जबकि प्रीमियम सेंगमेंट के ग्राहक 130 मिनट तक का समय खर्च करते हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एंट्री-लेवल हैंडसेट यानी 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहकों में से आधे ग्राहकों की उम्र 15 से 24 साल के बीच है। जबकि प्रीमियम सेंगमेंट यानी 15 से 25 हजार की कीमत के बीच के स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहकों में 60% 24 साल से ज्यादा उम्र के हैं। नीलसन इंडिया के डायरेक्टर अभिजीत मटकर का कहना है कि ‘हाई-स्पीड 4G इंटरनेट के आने, सस्ते मोबाइल हैंडसेट और कॉल-डेटा की दरें से लोग स्मार्टफोन तेजी से अपना रहे हैं। इस मांग को पूरा करने के लिए चीन और भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने 5 हजार रुपए से भी कम कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘सस्ते स्मार्टफोन मिलने से ग्राहकों का ऐसा वर्ग पैदा हुआ है, जिसमें लोगों ने या तो फीचर फोन की जगह नया स्मार्टफोन लिया है या फिर वे बिल्कुल नए ग्राहक हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘पिछले 15-18 महीनों पर गौर करें तो भारत में डेटा की खपत बढ़ी है। पहले लोग हर महीने औसतन 4 जीबी डेटा खर्च करते थे, लेकिन अब हर महीने 30 जीबी डेटा का इस्तेमाल होता है। इस दौरान फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और गूगल क्रोम में डेटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

indians now consume 1gb of data a day compared to erstwhile 4gb a month

Back to top button