दुनिया घूमने के शौक से आज ये शख्स कमा रहा है करोड़ों

नई दिल्ली : लोग अपने सपने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कोई अपनी पढ़ाई छोड़ देता है तो कोई अपनी बेहतरीन नौकरी। दुनिया को घूमने के लिए ऐसा ही कुछ किया है नॉर्थ आयरलैंड का रहने वाला जॉनी वार्ड ने।
यह अबतक 197 देशों को घूम चुका है। इतने देशों को घूमने में जॉनी को 10 साल लग गए। यहां तक की दो बार गिरफ्तार भी होना पड़ा। इन सब के बीच जॉनी को एक ट्रैवलिंग ब्लॉग बनाने का ख्याल आया। जो अब एक मीडिया ब्रांड बन चुका है।
जिसकी वजह से जॉनी आज करोड़ों का मालिक बन चुका है। इस वेबसाइट से जॉनी को 1.50 लाख डॉलर की कमाई होती है। जॉनी को बचपन से दुनिया घूमने का जुनून संवार था, लेकिन मीडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उसकी मां उसके इस सपने को पूरा न सकी।
अपनी पढाई पूरी करने के बाद इसने अनाथ बच्चों के कैंप में काउंसलर की नौकरी शुरू की। इसी दौरान थाईलैंड में जॉनी को इंग्लिश पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। बस जॉनी को अपने सपने को पूरा करने का इशारा मिल गया और उसने इसे अपनी ताकत बनाई।