पहले दिन नौकरी पर गया शख्स, आधा दिन किया काम, लंच के लिए निकला बाहर

आज के समय में भारत में कम्पटीशन बहुत ज्यादा होने के कारण नौकरी पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. लोग नौकरी पाने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल स्किल्स भी सीख रहे हैं. एक तरफ जहां लोग नौकरी पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ एक शख्स ने बिना किसी को बताए अपने पहले दिन ही कंपनी को टाटा बाय-बाय कर दिया!
दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी में काम करने पहुंचे एक नए कर्मचारी ने पहले ही दिन नौकरी छोड़ दी. उसने आधा दिन काम किया, लंच ब्रेक में ऑफिस से बाहर निकला और फिर कभी वापस नहीं आया. कर्मचारी ने अपना लैपटॉप टेबल पर ही छोड़ दिया और किसी को बिना बताए चला गया. कंपनी ने कई बार फोन कर के बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाए. बाद में जब कंपनी के एचआर ने कॉल किया तो उसने सिर्फ इतना कहा- “मैं यहां काम नहीं कर सकता.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
यह घटना X पर यूजर “@Poan__Sapdi” ने शेयर की. उन्होंने लिखा- “दिल्ली के एक स्टार्टअप में पहले ही दिन जॉइन करने वाले कर्मचारी ने लंच के बाद लैपटॉप वहीं छोड़ दिया और ऑफिस नहीं लौटा. पहले कॉल्स इग्नोर किए, बाद में एचआर को सिर्फ इतना कहा कि वह वहां काम नहीं कर सकता.”