पहले तो रोकी कार फिर खटखटाया शीशा, एक ने बातों से भटकाया ध्यान तो दूसरा ले उड़ा आईफोन

दरअसल यह गैंग लोगों का ध्यान भटकाकर चोरी करने के लिए मशहूर है। इन्हें ठक-ठक गैंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये सबसे पहले कार के शीशे पर ठक-ठक करते हैं। जब गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति खिड़की नीचे करता है तो चोर बातों में उलझाकर मौके का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं।
जरा सी लापरवाही कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। खासकर तब जब सामने चोर बैठे हों। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नवी मुंबई के कुर्ला इलाके में ठक-ठक गैंग के चोर बड़ी चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। यह पूरी वारदात गाड़ी में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी वजह से अब हर कोई इस वीडियो पर चर्चा कर रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह गैंग लोगों का ध्यान भटकाकर चोरी करने के लिए मशहूर है। इन्हें ठक-ठक गैंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये सबसे पहले कार के शीशे पर ठक-ठक करते हैं। जब गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति खिड़की नीचे करता है तो चोर बातों में उलझाकर मौके का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
चोरों ने लूटी कार
वायरल वीडियो की मानें तो एक शख्स गाड़ी चला रहा था। तभी ब्रिज पर खड़े दो चोरों ने अपनी प्लानिंग शुरू की। उनमें से एक कार की बायीं ओर जाकर शीशे पर खटखटाने लगा। जैसे ही ड्राइवर ने शीशा नीचे किया वह उससे बहस करने लगा। इसी बीच दूसरा चोर ड्राइविंग सीट की ओर जाकर शख्स को बातचीत में उलझा देता है। ड्राइवर को अंदाजा भी नहीं होता कि ये सब सिर्फ एक चाल है। कुछ ही सेकंड में पहला चोर कार के डैशबोर्ड पर रखा आई फोन उठाकर फरार हो जाता है। चोरी पूरी होने के बाद दोनों चोर वहां से आराम से निकल जाते हैं।
कैमरे में दिखती है चोरों की शक्लें
हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पूरी घटना कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो रही है। करीब 25 सेकंड की यह क्लिप इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई। वीडियो में चोरी की पूरी प्लानिंग आईफोन गायब करने का तरीका और चोरों की शक्ल साफ-साफ दिखाई देती है। यही वजह है कि लोग अब पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने भी इस मामले को दर्ज कर लिया है और चोरों को पकड़ने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट करके अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग चोरों की चालाकी देखकर हैरान हैं तो कुछ बेहद गुस्से में हैं। ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
X पर @Benarasiyaa नाम के एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह तो किसी जादू की तरह लग रहा था। एक पल में आईफोन गायब हो गया। मुझे पीड़ित के लिए बुरा लग रहा है, लेकिन चोरों का तालमेल गजब का है। काश इतनी समझदारी किसी अच्छे काम में लगाई जाती।” इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी कहानियां भी शेयर कीं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली में मेरे रिश्तेदार के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ था। चाहे कुछ भी हो, गाड़ी का शीशा कभी मत खोलना।” वहीं कुछ लोग दूसरों को सावधान रहने और खिड़की बंद रखने की सलाह दे रहे हैं।