पहले झटका हाथ, फिर सुनाई खरी-खोटी! बुजुर्ग महिला संग जया बच्चन के बर्ताव पर भड़के लोग

सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और सांसद जया बच्चन अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। कभी वह अपने बयान के लिए सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी बिहेवियर के चलते। अब एक बार फिर जया बच्चन को एक फैन के साथ गलत व्यवहार करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, जया बच्चन लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) की प्रेयर मीट में शामिल हुई थीं। इस दौरान वह एक बूढ़ी महिला से मिलीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जया ने जिस तरह महिला के साथ व्यवहार किया। लोगों को यह अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया।
महिला पर भड़कीं जया बच्चन
फिल्मीज्ञान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि ग्रीन सूट में एक बुजुर्ग महिला फोटो खिंचवाने के लिए जया बच्चन को पीछे से उनके कंधे पर थपथपाकर बुलाती हैं जिससे एक्ट्रेस डर जाती हैं। फिर वह पीछे मुड़ती हैं, महिला का हाथ झटक देती हैं। इस बीच ग्रीन सूट में दिखीं महिला के पति उन्हें कैप्चर कर रहे थे, जिस पर एक्ट्रेस भड़क जाती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन गुस्से में महिला के पति से कुछ कह रही हैं। इसके बाद महिला और उनके पति ने उन्हें सॉरी कहा और वह वहां से निकल गए। व्हाइट सलवार-सूट में जया का गुस्से वाला अवतार देख यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जया बच्चन हो रही हैं ट्रोल
बुजुर्ग महिला के साथ जया बच्चन का रवैया लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कहा, “इस दुनिया में क्या हो रहा है। कितनी घमंडी है।” एक ने कहा कि लोग इनके साथ फोटो खींचते ही क्यों है, जब पता है कि सरफिरी हैं। एक और ने उन्हें रूड बताया है। एक ने कहा, “बेकार औरत है।” एक यूजर ने कहा, “बुड्ढी हो गई, इसको अक्ल न आई।” एक ने कमेंट किया, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने सचमुच उसे धक्का देकर दूर भगा दिया।”
जया बच्चन राजनीति के अलावा फिल्मों में भी एक्टिव हैं। आखिरी बार उन्हें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में देखा गया था।