पहले कूड़े में फेंकी पर्ची फिर उसी ने सब्जी बेचने वाले को बनाया करोड़पति, जानिए पूरा मामला…

कभी-कभी ऐसी खबरें सामने आती हैं जिसमें भिखारी अचानक से अमीर निकल जाता है तो कभी किसी की लॉटरी निकल जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक सब्जी विक्रेता रातोंरात उस पर्ची से रईस करोड़पति बन गया, जिसे उसने खुद कूड़ेदान में फेंक दिया था.

दरअसल, मामला कोलकाता का है, यहां ठेले पर एक सब्जी बेचने वाले ने उस टिकट पर एक करोड़ का इनाम जीत लिया, जिसे उसने कूड़े में फेंक दिया था. हुआ यह कि उसने लॉटरी के कुछ टिकट खरीदे थे. इसके बाद उसका लॉटरी में इनाम भी निकल आया लेकिन उसको लगा कि वह इनाम नहीं जीत पाया. इसके बाद उसने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए, लेकिन बाद में उसे जानकारी मिली कि उसे एक टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला है.

सब्जी बेचने वाले का नाम सादिक है. और वह कोलकाता के दमदम इलाके में ठेले पर सब्जी बेचता है. सादिक ने अपनी पत्नी के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे. 2 जनवरी को लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो उसे बताया गया कि इनाम नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: इन बुरी आदतों का शिकार होते है जनवरी में जन्मे लोग, नहीं कर पाते है पूरी जिन्दगी…

सादिक ने इसके बाद अपना टिकट कूड़ेदान फेंक दिया. लेकिन अगले दिन सादिक को जिन्होंने लॉटरी बेचा था, उन्हीं दोस्तों ने बताया कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है, इसके बाद सादिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

घर पहुंच पत्नी को बताई कहानी: 

सादिक अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पूरी कहानी बताई. तो दोनों वो टिकट ढूंढने में लग गए, आखिरकार घर के कूड़ेदान में ही उन्होंने वो टिकट मिल गया, जिस पर एक करोड़ निकला. दिलचस्प बात यह है कि कूड़ेदान में सादिक ने पांच टिकट फेंक दिए थे और उनमें से एक पर 1 करोड़ और शेष चार टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम निकला. इसके बाद पूरा परिवार खुश हो गया. और सभी मिलकर आगे के लिए प्लान करने लगे.

सादिक और अमीना ने अपने बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराई है. अमीना ने बताया कि लॉटरी के इन पैसों से उनका जीवन बदल जाएगा. बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराने के अलावा वे अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में भेजेंगे. अमीना ने बताया कि उनका परिवार अब बहुत खुश है और अब वह इन पैसों के आने का इंतजार कर रही हैं. हालांकि अभी लॉटरी के पैसे मिलने में समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि 2-3 महीने बाद पैसा मिल जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button