अपने पहले एशिया दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप, जापान ने कुछ इस तरह किया वेलकम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले एशिया दौरे पर हैं। इस दौरे पर फिलहाल वो जापान में हैं। रविवार को ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मुलाकात हुई।

 पहले एशिया दौरे पर गये ट्रंप, जापान ने कुछ इस तरह किया वेलकम

इस दौरे पर ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ हैं। मेलानिया की मुलाकात शिंजो आबे की पत्नी एकी आबे से हुई। 

 पहले एशिया दौरे पर गये ट्रंप, जापान ने कुछ इस तरह किया वेलकमजापान में ट्रंप का शानदार स्वागत किया गया। अबे ने उनके लिए रेड कार्पेट बिछवाया हुआ था और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। 

 दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकात के बाद एक साथ मिलकर पक्षियों को खाना खिलाया और कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। 

 पहले एशिया दौरे पर गये ट्रंप, जापान ने कुछ इस तरह किया वेलकमजापान की राजधानी सियोल में अमेरिकी दूतावास के पास जापानियों ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किंम जोंग-उन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोग यहां पर किंम जोंग-उन के विरोध में बैनर और पोस्टर लेकर आए हुए थे। 

 पहले एशिया दौरे पर गये ट्रंप, जापान ने कुछ इस तरह किया वेलकमजापान दौरे पर ट्रंप ने वहां के सम्राट अकीहितो से भी मुलाकात की। अकीहितो ने उनका स्वागत अपने शाही महल में किया। 

Back to top button