पहली बार 110 दिन पहले जारी हुई डेटशीट, परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होगा मूल्यांकन

गुरुवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की अंतिम समय-सारणी जारी की। यह पहली बार है जब बोर्ड ने परीक्षा से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की है। बोर्ड ने यह भी बताया कि पहली बार किसी विषय की परीक्षा पूरी होने के 10 दिन बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं का अंतिम कार्यक्रम जारी किया। इस मौके पर बोर्ड ने बताया कि यह पहली बार है जब बोर्ड परीक्षा से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने बताया कि पहली बार किसी विषय की परीक्षा पूरी होने के 10 दिन बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मूल्यांकन शुरू होने के बाद अगले 12 दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

उदाहरण के तौर पर 12वीं कक्षा में भौतिकी विषय की परीक्षा 20 फरवरी को तय है। ऐसे में इस विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू होगा और 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

एक ही पाली में होगी परीक्षा

परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। अंतिम डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कुछ विषयों के लिए परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। कुछ विषयों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक आयोजित की जाएंगी।

इसी डेटशीट के आधार पर राज्यों के बोर्ड तय करेंगे शेड्यूल

10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल, 2026 को समाप्त होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को बताया, विभिन्न प्रदेश शिक्षा बोर्ड और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी सीबीएसई की डेटशीट के आधार पर आगे विभिन्न प्रदेश शिक्षा बोर्ड और विभिन्न दाखिला प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बनाएंगे।

परीक्षा की तैयारी के लिए मिलेगा पूरा मौका

छात्रों, अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन को भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का पूरा मौका मिलेगा। सीबीएसई बोर्ड के तहत ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालयों के स्कूलों की भी परीक्षा होगी।

जेईई के अभ्यर्थियों के लिए निर्देश

12वीं कक्षा के जो छात्र जेईई मेन 2026 के जनवरी और अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें जेईई मेन 2026 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपना 11वीं कक्षा वाला रोल नंबर लिखना होगा। क्योंकि इन छात्रों के पास अभी 12वीं कक्षा का रोल नंबर नहीं है। इसलिए सीबीएसई ने यह निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button