पहली बार धोनी को बनाया आईपीएल चैंपियन, अब उस खिलाड़ी ने ले लिया संन्यास
गोवा के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार प्लेयर रहे शादाब जकाती ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने लिखा कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया है, हालांकि पिछले एक साल से मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था। मेरे जीवन में यह फैसला लेना सबसे मुश्किल काम रहा। धन्यवाद बीसीसीआई, गोवा क्रिकेट। पिछले 23 साल से मेरे सपने को जीने का मौका देने के लिए आभार। जकाती आईपीएल में चेन्नई के साथ खेलकर सुर्खियों में आए थे।
2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जब पहली बार आईपीएल खिताब जीता था तब जकाती की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने उस सीजन में 11 मैचों में 13 विकेट लिए थे। वे सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे थे।
बाएं हाथ के स्पिनर जकाती ने आईपीएल में कुल 59 मुकाबले खेले और 47 विकेट लिए। 22 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। आईपीएल 2009 में लगातार दो मुकाबलों में उन्होंने 4-4 विकेट लिए। यह उनका डेब्यू सीजन भी था। चेन्नई के लिए इस खिलाड़ी ने 4 सीजन में 45 विकेट लिए थे।
उन्होंने संन्यास के ऐलान पर आगे लिखा कि इस मौके पर जब मैं पीछे मुड़कर करियर को देखता हूं तो मैं अपने परिवार, दोस्तों को आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके शादाब जकाती ने 92 प्रथम श्रेणी मैचों में 22.04 की औसत से 2734 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन है।
प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 275 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं 82 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 1104 रन बनाने के अलावा 93 विकेट भी लिए हैं। 91 टी20 मैचों में उनके नाम 73 विकेट दर्ज हैं।