पहलगाम हमले पर बोले उमर: 26 जानें गईं…तो जवाबदेही भी होनी चाहिए

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले में खुफिया चूक स्वीकार किए जाने के बाद जिम्मेदारी तय करने की मांग की। उन्होंने 13-14 जुलाई की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और विपक्ष को चेताया कि उनकी विनम्रता को कमजोरी न समझा जाए।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को श्रीनगर में कहा कि पहलगाम हमले में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की चूक स्वीकार की गई है तो जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले में इंटेलीजेंस की चूक को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने 13 और 14 जुलाई की घटना पर ज्यादा कुछ बोलने से इन्कार कर दिया।सीएम अब्दुल्ला ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि 26 लोगों की जान चली जाए और कोई जिम्मेदार न हो।
उन्होंने कहा कि 80 दिन बाद ही सही शायद कहा गया है कि पहलगाम हमला खुफिया एजेंसियों की विफलता थी। किसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 13 व 14 जुलाई के घटनाक्रम पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
उन्होंने कहा, हम कोई कानून नहीं तोड़ रहे थे। प्रतिबंध 13 जुलाई के लिए थे, 14 जुलाई के लिए नहीं। उन्होंने समर्थन दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के अपने समकक्षों सहित सभी राजनीतिक नेताओं का आभार व्यक्त किया। ये भी कहा कि जो हुआ सो हुआ, हम ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।
हमारी विनम्रता को कमजोरी न समझा जाए
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी विनम्रता को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। कुछ लोग सोचते हैं कि हम कमजोर हैं, क्योंकि हम धमकियों और डराने-धमकाने में शामिल नहीं होते, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम कमजोर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं का व्यापार नहीं करेंगे। अब्दुल्ला ने कहा, हम यहां किसी के एहसान के कारण नहीं हैं। अगर किसी ने हम पर एहसान किया है तो वह सर्वशक्तिमान ईश्वर और जम्मू-कश्मीर के मतदाता हैं।
सीएम ने बोन एंड जॉइंट अस्पताल के नए ब्लॉक का किया उद्घाटनश्रीनगर। सीएम उमर अब्दुल्ला ने बरजुला में अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में विशेष स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्नत सुविधाओं से क्षेत्र में रोगी देखभाल और चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।