पहलगाम हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में बंद, आम जनजीवन पर खासा असर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में बंद का ऐलान किया गया। इन शहरों में हिंदू संगठनों के आह्वान पर व्यापारी वर्ग ने दुकानें बंद रखीं, जिससे आम जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिला।
कोटा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं बाजारों और अनाज मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कोटा के पेट्रोल पंप दो घंटे तक बंद रखे गए। सीकर में कुछ दुकानों को जबरन बंद कराया गया, वहीं मंडावा कस्बे में मेडिकल स्टोर, सब्जी और चाय की दुकानों तक को बंद रखा गया।
इस बंद के माध्यम से लोग आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीकर जिला मुख्यालय पर शाम को आक्रोश रैली निकालने और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
बीकानेर में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने कहा कि यह कृत्य मानवता के खिलाफ है और देश इसे कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
अजमेर में मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कैंडल मार्च निकाला। राजा साइकिल चौराहे से शुरू हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिक शामिल हुए और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए पांच फैसलों की सराहना की और कहा कि देश का मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और भारत के साथ खड़ा है।