पहलगाम हमले के बाद बंद बायसरन अमरनाथ यात्रा के बाद खुल सकता है

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बंद हुआ पर्यटन स्थल बायसरन अमरनाथ यात्रा के बाद सुरक्षा समीक्षा के आधार पर खोला जाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हालात सुधर रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ सरकार और जनता एकजुट हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से बंद चल रहे पर्यटन स्थल बायसरन को अमरनाथ यात्रा के बाद खोलने पर फैसला होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पहले हालात की समीक्षा की जाएगी और फिर व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के साथ उसे खोला जाएगा।

पहलगाम हमले के बाद पर्यटन प्रभावित हुआ था। अमरनाथ यात्रा से हालात बदले हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ मैंने भी काफी प्रयास किए हैं, जो सफल होते दिख रहे हैं।उपराज्यपाल ने श्रीनगर में एक साक्षात्कर के दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है। यहां शांति-समृद्धि प्रगति स्थापित हो चुकी है, जिसे भंग करने की कोशिश लगातार पाकिस्तान कर रहा है। वह घुसपैठ करा रहा है।

पहलगाम हमला क्या सरकार-प्रशासन की नाकामीपहलगाम हमला, क्या जम्मू-कश्मीर सरकार की नाकामी है, इस सवाल के जवाब में एलजी ने कहा कि हमले से तीन दिन पहले ही बायसरन खुला था। एक प्राइवेट ऑपरेटर ने वहां के लिए आवेदन किया था, पर उन्हें परमिशन नहीं दी गई थी।

पाकिस्तानी आतंकवादियों ने रेकी के बाद हमला किया। उस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर का हर आदमी पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया। आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा था, अवाम का सहयोग जरूरी है। हमला करने वाले विदेशी आतंकी हैं, पाकिस्तान घुसपैठ करा रहा है। वह सुधऱ नहीं रहा, पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसे सबक मिला है। वहीं, एनआईए अपना काम रही है।

एलजी ने कहा कि पहलगाम के आतंकियों की पहचान की जा चुकी है। एनआईए बहुत ही प्रोफेशनल एजेंसी है, वो अपना काम कर रही है। वे कैसे फरार हो गए, दिल्ली में बैठकर ये कहना आसान है, पर यहां की भौगोलिक चुनौतियां भी हैं। एनआईए पर भरोसा रखें, वह अपना काम जिम्मेदारी से कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button