पहलगाम हमला: बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यीय पाकिस्तानी परिवार को हिसार पुलिस ने भेजा दिल्ली

हिसार जिले के बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यों वाले परिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बालसमंद से दिल्ली भेज दिया गया है। यह कदम पाकिस्तानियो को दिए 48 घंटे के दौरान जिले की तमाम पुलिस ने पाकिस्तानियो को दिल्ली पाकिस्तानी कैंप में भेजने के कार्य किया है। मिली जानकारी के अनुसार हिसार के बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यों वाले पाकिस्तानी परिवार को हिसार पुलिस ने बस में बैठाकर दिल्ली कैंप में भेज दिया है। आगामी कार्यवाही दिल्ली से की जाएगी।

गौरतलब है कि हिसार जिले के बालसमंद के खेतो में 25 अगस्त 2024 से 15 सदस्य परिवार वीजा समाप्ति के बाद भी रह रहा था। इस परिवार में पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से सोभो 3 लड़कियां, 8 छोटे बड़े बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग के साथ रह रहा था। अब पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हिसार पुलिस इस परिवार को बस में भरकर दिल्ली छोड़ आई है।

मजदूरी कर लालन पालन कर रहा था परिवार
यह परिवार बालसमंद में पिछले करीब सात माह से रह रहा था। यहां निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में यह परिवार यहां खेतो में दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था। यह परिवार अपने आपको हिन्दू बताता था।

परिवार बोला हिन्दू है हम
15 सदस्य वाले इस परिवार ने पाकिस्तान से आकर करीब सात माह से बालसमंद में जीवनयापन किया है। भारत में रह रहे परिवार ने वापिस अपने मुल्क जाने से इंकार कर दिया था। इस पुरे परिवार का कहना है कि पाकिस्तान में बहुत प्रताड़ित किया जाता है हम हिन्दू है और हम यही रहना चाहते है हम वापिस नहीं जाना चाहते।

ऐसे पहुंचे थे बालसमंद
राजस्थान के जैसलमेर में बालसमंद निवासी शमशेर टीना ढाबी आईएएस की कब्जा कार्यवाही में टूटे घरों की मदद के लिए पहुंचे तो वहां पर उनकी मुलाकात दिल्ली निवासी हरिओम से हुई। हरिओम के सम्पर्क में आने के बाद दयालदास जो पाकिस्तान निवासी है और दिल्ली में 2011 भारत में रह रहा है। दयालदास ने अपनी अन्य फैमिली का वीजा लगवा दिल्ली बुलाया फिर ये बालसमंद गांव में पहुंचे।

परिवार को दिल्ली भेज दिया है : पुलिस
हिसार पुलिस के बालसमंद चौकी इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि इस परिवार को हिसार पुलिस ने बस में बैठाकर दिल्ली भेज दिया है। दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में इन्हे छोड़ा गया है। आगामी कार्रवाई भारत सरकार करेगी।

वीजा समाप्ति के बाद भी भारत में रहे
इस परिवार का 45 दिन का वीजा लगा था। भारत आने के बाद इस परिवार ने वापिस मुल्क जाने से इंकार कर दिया था। वीजा समाप्ति के बाद इस परिवार ने दिल्ली से लॉन्ग टर्न वीजा भी अप्लाई किया था।

Back to top button