पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का कठोर संदेश

कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कठोर संदेश दिया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई।

बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा कि भारत किसी भी प्रकार से पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। भारत और पाकिस्‍तान ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। तब पाकिस्‍तान की टीम सीमित ओवर सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी।

भारतीय टीम ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्‍तान का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने एशिया कप में हिस्‍सा लिया था। वैसे, भारतीय टीम ने 2005-06 के बाद द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया।

राजीव शुक्‍ला ने क्‍या कहा
अब तक आतंकी हमले के कारण कश्‍मीर में शांति भंग हुई, जिससे स्‍थानीय लोग और पर्यटकों में डर भर गया, तो शुक्‍ला ने कहा, ‘हम पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। हम पीड़‍ितों के साथ हैं और आतंकी हमले की हम निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम वो ही करेंगे।’

उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ‘हम पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे क्‍योंकि सरकार का निर्देश है। हम आगे भी पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। मगर जब आईसीसी इवेंट होगा तो खेलेंगे क्‍योंकि आईसीसी की बात है। आईसीसी भी जानता है कि जो कुछ हुआ, वो उन्‍होंने किया है।’

बीसीसीआई सचिव ने दुख जताया
बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने मासूम पर्यटकों पर आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया है।
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है। बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।

Back to top button