पश्चिम बंगाल में सेना का हेलिकॅाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन अधिकारियों की मौत

पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का एक चीता हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गर्इ। जबकि एक जेसीआे के घायल होने की खबर है। 

सिर्फ 30 दिन और फिर चल पड़ेंगे वही 500 और 1000 के पुराने नोटl_helicopter

सेना की पूर्वी कमान के एक प्रवक्ता के अनुसार सेना का चीता हेलिकॅाप्टर सिलीगुड़ी के समीप सुगना में बुधवार सुबह करीब 11:45 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट सहित तीन अधिकारी मारे गए हैं, जबकि एक जेसीआे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

सूत्रों के अनुसार ये आर्मी एविएशन काॅर्प का हेलिकॅाप्टर था। बताया जा रहा है कि हेलिकॅाप्टर किसी नियमित अभियान से लौट रहा था। हादसा हेलीपेड के समीप उतरते वक्त हुआ। फिलहाल हेलिकाॅप्टर क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button