पर्स में रख ले बस इस चीज का दाना, दिखने लगेगे करोड़पति बनने के सारे रास्ते

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में यदि कोई ग्रह बाधा हो तो व्यक्ति को गरीबी झेलना पड़ सकती है। यदि आप भी किसी ग्रह बाधा से पीड़ित हैं और आपके पर्स में थोड़े समय तक ही पैसा टिकता है। किसी भी शुभ मुहूर्त या अक्षय तृतीया या पूर्णिमा या दीपावली या किसी अन्य मुहूर्त में सुबह जल्दी उठकर इस्नान करके अपने सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करके एक लाल रेशमी कपड़ा लेकर उसमे चावल के 21 दाने रखें।
तो करें चावल के ये उपाय:
चावल के सभी दाने पूरी तरह से अखंडित होने चाहिएं ध्यान रहे यानी कोई टूटा हुआ दाना न रखें। अब इस कपड़े को धन की देवी माता लक्ष्मी के सामने रखकर विधि-विधान से पूजा करें।

अगर आपके भी घर के बाहर चमगादड़ ने बना लिया है बसेरा, तो जरुर पढ़ ले ये खबर वरना…

पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजन के बाद लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें।
इस कार्य को करने के कुछ दिन बाद आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएगी। पर्स में किसी भी प्रकार की अधार्मिक वस्तु कतई न रखें। पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिएं। 
सिक्के और नोट अलग-अलग व्यवस्थित ढंग से रखे होने चाहिएं। किसी भी प्रकार की अनावश्यक वस्तु पर्स में न रखें।
इस काम को पूरा करने के बाद भी इंसान को अपने स्तर पर भी काम करते रहना चाहिए। क्यों की धन हमेशा मेहनत करने से प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button