पर्सन ऑफ द ईयर सर्वे में सबसे आगे पीएम मोदी, ओबामा को सिर्फ 1% वोट

प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन टाइम ने वर्ष 2016 के लिए अपना पर्सन ऑफ द ईयर सर्वे की शुरुआत कर दी है. ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए की जा रही वोटिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के दूसरे नेताओं में सबसे आगे चल रहे है. इस सर्वे में अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, वर्तमान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन, विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे सहित कई नाम है.

पीएम मोदी ने कालेधन को सफेद करने के लिए दिया एक और मौकाnarendra-modi

 इस सर्वे में अभी तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मोदी को अब तक सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत वोट्स मिले हैं, उनके बाद नंबर आता है असांजे का. उन्हें 9% वोट मिले है. इनके अलावा पुतिन-ट्रंप को सात-सात प्रतिशत, ओबामा-नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक-एक प्रतिशत वोट मिले है.

इस सर्वे में वोट करने की आखरी तारीख चार दिसंबर है. सात दिसंबर को टाइम मैगजीन का एडिटर्स की ओर से वर्ष 2016 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का एलानहोगा. बता दे कि 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था.

Back to top button