पर्यावरण दिवस पर बोले योगी, संतुलन नहीं बनाया तो शुरू होगा संकट का दौर


ये भी पढ़े: भाजपा सरकार को घेरने के फेर में खुद फंसी कांग्रेस, कहा- कश्मीर भारत का अंग नहीं
जिन नदियों का पानी मीठा था वो जहरीला हो गया है। अब बिना सहभागिता कुछ नहीं हो पाएगा। प्रकृति ने हमें दिया लेकिन हम उसको सहेज नहीं पाए। आज का दिन आह्वान करता है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ रोपित करें।
मैं अपने मंत्रियों से कहूँगा वो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और उसको एक व्यक्ति से जोड़ दें। केवल पेड़ लगाना ही लक्ष्य न रहे बल्कि उसका संरक्षण भी हो।
जब हम 86 लाख किसानों को जब हम कर्ज माफी का पत्र देंगे तो मैं वन विभाग से अनुरोध करूंगा कि वे हर किसान को 10-10 पौधे दें तो वे अपने खेतों पर पौधे जरूर लगाएं। बता दें कि सीएम आदित्यनाथ का आज जन्मदिन हैं, आज सुबह उन्हें राज्यपाल ने बधाई दी। योगी आज अलीगढ़ के दौरे पर हैं वहां वह वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
काफी देर तक कार्यक्रम चलता रहा और स्वाति मंच पर नहीं मंच से नीचे लगी कुर्सी पर बैठी रहीं। जब पेड़ तोहफे में देने का मौका आया तब स्वाति को मंच पर बुलाया गया।
माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अभी तक भी स्वाति सिंह से नाराज चल रहे हैं। दरअसल, महिला और परिवार कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह कुछ दिन पहले एक बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में आ गई थीं।
ख़बर आई कि इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह से इस बारे में जवाब भी तलब किया। हालांकि स्वाति सिंह ने मामला गरमाने के बाद मीडिया में ये भी रिपोर्ट आई कि स्वाति सिंह ने सीएम योगी को कहा कि उन्होंने तो रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है न कि बियर बार का।