पर्चा लेकर खड़े मरीज को नहीं मिले डॉक्ट, प्रमुख अधीक्षक ने किया मरीजों का इलाज

जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी के सामने सोमवार की सुबह मरीजों की कतार लगी हुई थी। पर्चा लेकर खड़े मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वहां राउंड पर पहुंचे प्रमुख अधीक्षक डॉ. अरुण लाल से मरीजों ने समस्या बताई। इसके बाद मरीजों की समस्या को देखते हुए उन्होंने खुद हड्डी वार्ड की ओपीडी संभाल ली। पूरे समय उन्होंने ओपीडी की। सवा से अधिक मरीजों का इलाज किया। 20 से अधिक के प्लास्टर लगवाए गए। इनसेट

माई का हुआ

– 70 साल की रत्ना के पैर में दर्द था। किसी तरह से वह पहुंचीं। उनकी हालत देखकर प्रमुख अधीक्षक ने स्टॉफ को भेजकर उसका एक्सरे करवाया। सड़क हादसे में घायल हुई महिला को देखने के लिए उन्हें इमरजेंसी तक जाना पड़ा। बाद में ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसका इलाज करवाया। इनसेट

अब नहीं कर सकेंगे ओपीडी

– निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अहमर जावेद सिद्दीकी नहीं मिले। इस पर उनका वेतन रोकते हुए ओपीडी पर भी रोक लगाई गई है। उन्हें प्रतिदिन सीएमएस दफ्तर में आकर हाजिरी देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button