परसपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अध्यापकों पर जबरदस्ती एलआइसी करवाने दबाव डाल रहे बीईओ

परसपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अध्यापकों पर जबरदस्ती एलआइसी करवाने का दबाव डालते हैं। न करने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। महिला शिक्षकों को अपशब्दों से संबोधित करते हैं।
यह बात बीआरसी पर आयोजित अध्यापकों की बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने कही। बीईओ की अशोभनीय टिप्पणी से आहत करीब दो सौ शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन करके उनके विरुद्ध निदा प्रस्ताव पारित किया। कई महिला शिक्षकों ने भावुक होकर कहा कि बीईओ द्वारा नाजायज तरीके से नोटिस काटा जाता है तथा वेतन बाधित किया जाता है। एलआइसी करवाने के लिए बाध्य किया जाता है तथा न करने पर निलंबित करने की धमकी दी जाती है। रामकरन वर्मा ने कहा कि अवकाश हस्ताक्षर पंजिका पर अंकित होने के बावजूद स्पष्टीकरण मांगा गया। आलोक मिश्र ने कहा अस्वस्थ होने के बावजूद उनके विरुद्ध नोटिस काटी गई। प्रदर्शन करने वालों में शिक्षक संघ के मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, जितेंद्र सिंह, अशोक पांडेय, सत्येंद्र सिंह, राजेश द्विवेदी, नंद कुमार सिंह, ज्ञानेद्र सिंह, अमित सिंह, जगन्नाथ सिंह, तिलकराम वर्मा, रिकू सिंह, अजय प्रताप सिंह, बृजेश पांडेय, सुरेद्र कुमार, अरुण विश्वकर्मा, राकेश कुश्वाहा, सुमन, श्रद्धा, शशि, रीना आदि शिक्षक शामिल रहे। बीईओ आरपी सिंह ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं।





