परवेज मुशर्रफ को दी जाएगी भारत की नागरिकता? बीजेपी नेता ने किया…

नई दिल्‍ली। सुब्रमण्यम स्वामी ने फास्‍ट ट्रैक आधार पर परवेज मुशर्रफ को नागरिकता देने की बात कही है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ को देश द्रोह के केस में वहां की एक अदालत ने सजा-ए-मौत सुनाई है।

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुशर्रफ उत्पीड़न का शिकार हैं और क्योंकि वो दरयागंज के रहने वाले हैं इसलिए उन्हें भी नागरिकता दी जा सकती है। वो सभी लोग जो खुद को हिंदुओं का वंशज मानते हैं वह नागरिकता संशोधन कानून के लिए योग्‍य हैं।’

बता दें कि 76 साल के मुशर्रफ इस वक्त दुबई में रह रहे हैं। दुबई में वो अपना इलाज करा रहे हैं। मुशर्रफ पर 2007 में इमरजेंसी लगाने का आरोप है। इसके साथ ही उन्हें पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है।

अब पाकिस्तान की सरकार मुशर्फ का बचाव करने का मन बना रही है। इसके अलावा पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर और प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने साझा प्रेस कांफ्रेस कर इस फैसले को गलत ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button