‘शहिद आज बोलेंगे दीपिका से मेरा प्यार भी तू, इश्क भी तू…’

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का दूसरा गाना आज रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद इस फिल्म में राजा रतन सिंह का रोल करने वाले शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
शाहिद ने ट्विटर पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरा प्यार भी तू, इश्क भी तू, मेरी बात, जात, जज्बात भी तू…#EkDilEkJaan । इससे पहले दीपिका पर फिल्माया गया फिल्म का पहला गाना ‘घूमर’ दर्शकों के लिए रिलीज किया जा चुका है।
#EkDilEkJaan out tomorrow. Stay tuned! @FilmPadmavati pic.twitter.com/wMD4alomuR
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) November 10, 2017
फिल्म के दूसरे गाने के बोल को सुनकर लग रहा है कि यह दीपिका और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया एक रोमांटिक नंबर हो सकता है। बता दें, पद्मावती में दीपिका रानी पद्मिनी के रोल में हैं और शाहिद उनके पति राजा रतन सिंह के किरदार में दिखाई देंगे।
https://twitter.com/ShahidWebsite/status/928902570663219200