पत्रकार खशोगी की हत्या मामले में सऊदी अरब में सुनाई गई 5 को मौत की सजा

सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल में पिछले साल हुई हत्या के लिए पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है. सरकारी अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन में सरकारी अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता शलान अल शलान ने कहा कि तीन अन्य को अलग-अलग दंड की सजा सुनाई गई है.
सऊदी अधिकारियों ने शुरुआत में इस्तांबुल के सऊदी कांसुलेट में खशोगी की 2 अक्टूबर 2018 को मौत से इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया.
होंडुरस की जेल में ऐसे मारे गए 18 कैदी, मचा हडकंप
सऊदी अरब ने कहा कि खशोगी की हत्या मामले में 11 आरोपी थे, जिसमें सभी सऊदी नागरिक हैं. इनके मुकदमे की इस साल की शुरुआत में सुनवाई हुई.